Nowgaon Distt-Chhatarpur
वर्ष 1999 में तकनीकी शिक्षा के उत्थान, शिक्षा का प्रचार प्रसार और समाज सेवा की भावना से प्रेरणा लेकर समिति के फाउंडर
आशीष श्रीवास्तव ने एक समिति का गठन किया जिसका रजिस्ट्रेशन मध्य प्रदेश शासन के रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसायटी में
एक समिति के रूप में "द कॉलेज ऑफ कैरियर कम्प्यूटर एंड टेक्नॉलॉजी" जिला छतरपुर (म.प्र.) के नाम से कराया।
जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर SC/2544 है। वर्तमान में इस संस्था द्वारा भिन्न भिन्न क्षेत्रों में अलग अलग कई शैक्षणिक और
समाजसेवी संस्थाओं का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है।
1. समिति द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थाओं एवं पाठ्क्रमों की संबद्धता विभिन्न विश्वविधालय से प्राप्त है। संस्था के द्वारा
विगत 23 वर्षों में लगभग 10,000 से अधिक बच्चों को कई रोजगारोन्मुखी कोर्सेज, कम्प्यूटर व् तकनीकी शिक्षा में शिक्षित किया है।
जो देश अथवा विदेश में जॉब पाकर या सव रोजगार करके अपना जीवन यापन कर है।
2. समिति द्वारा संचालित सामाजिक संस्थााओं के माध्यम से समय समय पर समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में कई जनउपयोगी कार्यक्रम
चलाये जा रहे है। जैसे की प्रतिष्ठित डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण व् दवा वितरण शिविर, विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम,
गरीब और असहाय परिवारों को निःशुल्क राशन वितरण, छात्रों को निःशुल्क कैरियर काउंसलिंग, सेमीनार, निःशुल्क कोर्स व् सर्टिफिकेट वितरण,
शिक्षा हेतु छात्रवृति अदि प्रमुख है।
Last updated 3 mins ago
Last updated 3 mins ago
Last updated 3 mins ago
Last updated 3 mins ago
Last updated 3 mins ago