Card image cap

The College of Career Computer and Technology

Nowgaon Distt-Chhatarpur

NGO- Reg. No- SC/2544

The College of Career Computer and Technology


वर्ष 1999 में तकनीकी शिक्षा के उत्थान, शिक्षा का प्रचार प्रसार और समाज सेवा की भावना से प्रेरणा लेकर समिति के फाउंडर आशीष श्रीवास्तव ने एक समिति का गठन किया जिसका रजिस्ट्रेशन मध्य प्रदेश शासन के रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसायटी में एक समिति के रूप में "द कॉलेज ऑफ कैरियर कम्प्यूटर एंड टेक्नॉलॉजी" जिला छतरपुर (म.प्र.) के नाम से कराया। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर SC/2544 है। वर्तमान में इस संस्था द्वारा भिन्न भिन्न क्षेत्रों में अलग अलग कई शैक्षणिक और समाजसेवी संस्थाओं का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है।
1. समिति द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थाओं एवं पाठ्क्रमों की संबद्धता विभिन्न विश्वविधालय से प्राप्त है। संस्था के द्वारा विगत 23 वर्षों में लगभग 10,000 से अधिक बच्चों को कई रोजगारोन्मुखी कोर्सेज, कम्प्यूटर व् तकनीकी शिक्षा में शिक्षित किया है। जो देश अथवा विदेश में जॉब पाकर या सव रोजगार करके अपना जीवन यापन कर है।
2. समिति द्वारा संचालित सामाजिक संस्थााओं के माध्यम से समय समय पर समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में कई जनउपयोगी कार्यक्रम चलाये जा रहे है। जैसे की प्रतिष्ठित डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण व् दवा वितरण शिविर, विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, गरीब और असहाय परिवारों को निःशुल्क राशन वितरण, छात्रों को निःशुल्क कैरियर काउंसलिंग, सेमीनार, निःशुल्क कोर्स व् सर्टिफिकेट वितरण, शिक्षा हेतु छात्रवृति अदि प्रमुख है।

Home
21st Dec 2022 - मोतियाबिंद ऑपरेशन एवम लेंस प्रत्यारोपित किए गए
Card image cap Card image cap Card image cap
प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था - " सार्थक पहल एक नई शुरुआत " के द्वारा दिनांक २१.१२.२०२२ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईशानगर में बृहद निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया , जिसमे १३१ मरीजों की जांच की गई , जिसमे से मोतियाबिंद के २० मरीजों को चिन्हित किया गया , जिनका जिला अस्पताल छतरपुर में दिनांक २२.१२.२०२२ को नेत्र विशेषज्ञ की टीम जिसमे डा रचना चौरसिया, डा जीएल अहिरवार, डा अंकुर खरे द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन एवम लेंस प्रत्यारोपित किए गए । मरीजों को भोजन , दवाइयों , चश्मा तथा मरीजों को लाने ले जाने आदि की व्यवस्था निशुल्क की गई । सामाजिक संस्था सार्थक पहल की ओर से आशीष श्रीवास्तव , अंबिका श्रीवास्तव , अभिलाषा चौधरी , डा रचना चौरसिया , डा सुनील चौरसिया का विशेष सहयोग रहा , विशेष अतिथि के रूप में अजय अग्रवाल , डा ए पी सक्सेना रिटायर्ड प्रोफेसर , डा एचएन खरे , डा मंजूषा सक्सेना प्रोफेसर महाराजा कॉलेज मोजूद रहे । सार्थक पहल संस्था की ओर से जिला अस्पताल के नेत्र विभाग को बीपी इंस्ट्रूमेंट्स भेट किए गए । डा जीएल अहिरवार सिविल सर्जन जिला अस्पताल छतरपुर द्वारा सार्थक पहल संस्था का आभार व्यक्त किया गया ।नीय।

Last updated 3 mins ago

4th Sep 2022 -वृक्षारोपण नन
Card image cap
.. वृक्षारोपण-सार्थक पहल....एक नई शुरुआत।

Last updated 3 mins ago

6th July 2022 - सॉफ्टवेयर डेव्हलपमेंट पर सेमीनार हुआ सम्पन्नन
Card image cap Card image cap
लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी यानी "आई टी एवम सॉफ्टवेयर डेव्हलपमेंट" पर समाजसेवी संस्था "सार्थक पहल" ~ 'एक नई शुरुआत' के द्रारा आयोजित सेमिनार विगत दिवस सुमति एकेडमी, छतरपुर में आयोजित हुआ। जिसमें कैरियर कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट की आई टी हेड और सॉफ्टवेयर डेवलपर श्रीमती अम्बिका श्रीवास्तव ने स्टूडेंट्स को आने वाली नई टेक्नॉलॉजी जैसे वेब डेव्हलपमेंट, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग, डेटा सांइस, साइबर सिक्योरिटी, एथिकल हैकिंग के अलावा स्टूडेंट्स को कैरियर गाइडेंस दिया, जिससे कि उनका भविष्य सिक्योर हो। क्वेश्चंअयर सेशन में स्टूडेंट्स ने कम्प्यूटर विशेषज्ञ से विभिन्न प्रश्न पूंछ कर नई नई जानकारियां ली। सार्थक पहल की यह एक अभिनव पहल थी जिससे स्टूडेंट्स को भविष्य में आने वाली टेक्नॉलॉजी को जानने का अवसर मिला। सार्थक पहल की ओर से डॉ रचना चौरसिया, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ सफल कार्यक्रम आयोजन के लिए सुमति एकेडमी के संचालक श्री सोमिल अग्रवाल और भावना अग्रवाल को धन्यवाद दिया। डॉ एच एन खरे, जूलॉजी डिपार्टमेंट, महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी, छतरपुर ने स्टूडेंट्स को बताया कि सार्थक पहल की ओर से भविष्य में इस प्रकार के और भी आयोजन किये जायेंगे। सराहनीय।

Last updated 3 mins ago

2nd July 2022 - सॉफ्टवेयर डेव्हलपमेंट पर सेमीनार हुआ सम्पन्नन
Card image cap
.. Information Technology awareness program ... conducted by Sarthak Pahal and Career Computer Institute of Information Technology 02-07-2022नीय।

Last updated 3 mins ago

14th June 2022 - केक काटकर मनाया जन्मदिन
Card image cap
सार्थक पहल "एक नई शुरुआत" की अभिनव पहल। पन्ना रोड, सिविल लाइंस थाने के सामने, छतरपुर में सड़क के किनारे रहने वाले बच्चों के साथ केक काटकर मनाया जन्मदिन। गिफ्ट पाकर बच्चे हुए प्रसन्न। आर एस एस के श्री भाल चन्द्र नातू जी के विशेष आतिथ्य में सार्थक पहल की ओर से अंबिका श्रीवास्तव, श्रीमती श्वेता द्विवेदी, डॉ रचना चौरसिया, आशीष श्रीवास्तव व अन्य सदस्य गणों की उपस्तिथि रही सराहनीय।

Last updated 3 mins ago

22nd-May-2022 - Free Medical consultation
Card image
For more pics go to Gallery
Gallery